BSEB Becomes First Education Board To Work Overnight; Bihar Board Result Expected In May First Week

BSEB Becomes First Education Board To Work Overnight; Bihar Board Result Expected In May First Week

दोस्तों, बिहार बोर्ड  का जो रिजल्ट है, उसे तैयार होने में काफी परेशानियां सामने आ रही है।
बिहार बोर्ड को 24 घंटे खोल कर रखा जा रहा है ताकि जल्द से जल्द रिजल्ट तैयार हो सके। पहली पाली सुबह 8 से रात आठ बजे तक और दूसरी पाली रात्रि 8 से सुबह 8 बजे तक चलती है। इस बार भी Answer Sheet पर बार कोडिंग चिपकाने में गड़बड़ी की गयी है। बार कोडिंग सेंटर पर Barcode सहीं से नहीं चिपकाने का मामला भी सामने आ रहा है। बारकोडिंग में गरबारी लगभग सारे जिलों में हुई है।

12th_bihar_board_result
Bihar Board Inter Result

 बिहार बोर्ड के उच्च माध्यमिक के परीक्षा इंचार्ज रामाशंकर सिंह ने अपना त्यागपत्र दे दिया है। इनके त्यागपत्र से रिजल्ट को लेकर मुश्किलें बढ़ गयी है। परीक्षा से लेकर रिजल्ट तक परीक्षा इंचार्ज की अहम भूमिका होती है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बोर्ड में अचानक से परीक्षा नियंत्रक ने इस्तीफा दिया हो। दो साल के अंदर उच्च माध्यमिक में दो और माध्यमिक में भी दो परीक्षा नियंत्रक अपना त्यागपत्र दे चुके हैं। रिजल्ट की सारी जानकारियां परीक्षा इंचार्ज के पास होती है। उनके इस तरह त्यागपत्र देने से बहुत सी मुश्किलें आ सकती है।

For More Information Click Here:
https://m.livehindustan.com/career/story-bseb-bihar-board-result-official-are-working-in-two-shift-1925562.html

Video Dekhne Ke Liye Click Here
;}
Previous
Next Post »